नो फ्लाइंग डे आज, जबलपुर की वायु यात्रा न करें तथा विमानन कंपनियों का बहिष्कार करें

जबलपुर। जबलपुर को वायुमार्ग से दूसरे शहरों से जोड़ने के आंदोलन की कड़ी में आज नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा। इस मौके पर विवेक तन्‍खा ने सांसदों से अपील की है कि जबलपुर के हित में आवाज उठाएं। लगभग दो माह से जबलपुर को विभिन्न शहरों से फ्लाइट कनेक्टिविटी दिलवाने के लिए आंदोलनरत, वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित नो फ्लाइंग डे को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है। समिति संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि आज यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वह जबलपुर की वायु यात्रा न करें तथा विमानन कंपनियों का बहिष्कार करें। नो फ्लाइंग डे को जबलपुर के तमाम संस्थाओं ने अपना भरपूर समर्थन मिला है।

16 फ्लाइट चलती थीं, जो अब गिरते-गिरते छह हो चुकी हैं

 

हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर से पूर्व में लगभग 16 फ्लाइट चलती थीं, जो कि अब गिरते-गिरते छह हो चुकी हैं। अपनी अपेक्षाओं का दंश झेल रहे जबलपुर में जब वायु सेवाओं की कटौती हुई तो सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के अनेकों जिलों तक इसकी भर्त्सना की गई। गिरती हुई विमानों की संख्या से उद्योग व्यापार के साथ ही विधि कार्य, चिकित्सकीय कार्य जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए।

 

युवा अन्य शहरों में उच्च शिक्षा अथवा रोजगार के लिए जाते हैं

 

वायु सेवा संघर्ष समिति के शंकर, नागदेव, बलदीप मैनी ने बताया कि चूंकि अब विमान सेवाएं उपयोगिता की वस्तु है। इससे युवाओं का भविष्य भी संबंधित है। जबलपुर के युवा जो अन्य शहरों में उच्च शिक्षा अथवा रोजगार के लिए जाते हैं। वे भी फ्लाइट कनेक्टिविटी के बिना परेशान है एवं जो कालेज जबलपुर में स्थित है, उन्हें भी फ्लाइट की कमी होने का खामियाजा भगतना पड़ता है क्योंकि कैंपस सिलेक्शन में कंपनियां जबलपुर का रुख नहीं करती।

 

भव्य कार्यक्रम में जबलपुर के हक की आवाज उठाई

 

आंदोलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें नो फ्लाइंग डे की रूपरेखा को सार्वजनिक किया गया। समिति के मनु तिवारी, अनूप अग्रवाल, दीपक सेठी ने बताया की छह जून को दोपहर 3:30 पर सभी नागरिकगण अपने-अपने वाहनों से नर्मदा क्लब, टैगोर गार्डन सदर के सामने एकत्रित होंगे । शाम 4 बजे वहां से डुमना विमानतल की ओर प्रस्थान किया जाएगा। डुमना विमानतल के बाहर आयोजित भव्य कार्यक्रम में जबलपुर के हक की आवाज उठाई जाएगी तथा गिरती हुई विमान सेवाओं पर प्रतिकार किया जाएगा।

 

इनका मिला समर्थन-

 

नो फ्लाइंग डे को जबलपुर के तमाम संस्थाओं ने अपना भरपूर समर्थन मिला है। इसमें कैट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जबलपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, इस्कॉन, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स, अग्रवाल महासभा, लायंस क्लब, सेंट जोसेफ कान्वेंट जबलपुर एलुमनी संगठन, जबलपुर लेडीज क्लब, वेस्ट सेंट्रल रेलवे इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन, संस्कारधानी महिला सर्व ब्राह्मण महासंघ, हाउबाग गोरखपुर व्यापारी संघ, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, महाकौशल कायस्थ परिषद, आईटी संगठन, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद आदिनाथ शाखा जबलपुर, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर एसोसिएशन, जबलपुर इलेक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन, जबलपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन, महाकौशल कंप्यूटर डीलर एसोसिएशन, टेट्रानिक्स ग्रुप, परोहा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स जबलपुर, पेट्रोल डीजल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन, महाकौशल कोरियर संगठन, तक्षशिला कॉलेज, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण संघ, जैन सोशल ग्रुप, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ नगर निगम, भार्गव समाज, ब्राह्मण एकता मंच, ममीज ऑफ़ जबलपुर, नर्मदा क्लब लेडीज ग्रुप, फन पंजाबी क्लब, नेपियर टाउन सिटीजंस फोरम, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, प्रतिकल्पा फाउंडेशन, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस, हार्डवेयर एंड सेनेटरी वेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन, सुपर मेडिकोज ग्रुप, जबलपुर मोटर पार्ट्स डीलर वेलफेयर एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में संगठनों ने समर्थन दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.