उदयपुर: भोज का खाना खाते ही उल्टियां, 22 पहुंचे अस्पताल, 3 की मौत

राजस्थान में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 से अधिक लोग का इलाज जारी है. इनमें से कुछ स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं.घटना राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र की है.

सावन क्यारा गांव मेंबीती रात को एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग हो गई और उससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद एक महिला सहित तीनों लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 लोगों को कोटडा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 18 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गुजरात भेज दिया गया.

100 लोग भोज में शामिल होने थे

सावन क्यारा गांव में एक शादी का सामूहिक भोज कार्यक्रम था. इसमें वधू पक्ष की ओर से बोर्डी फला और गोदलवाड़ा इलाके के करीब 100 लोग भोज में शामिल होने सावन क्यारा आए थे. भोज में खाना खाने के बाद जब लोग वापस घर लौटे तभी उनको अजीब सा लगने लगा. लोगों की तबीयत खराब होने लगी. उल्टियां होने लगीं. धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने के बाद लोगों को कोटडा अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के दौरान 3 की मौत

देखते ही देखते अस्पताल में भोज में शामिल हुए लोगों की लाइन लग गई. वहीं इलाज के दौरान एक महिला और दो पुरुषों की मौत भी हो गई. कोटडा थाना अधिकारी अशोक सिंह के बताया कि, तबीयत बिगड़ने से बोरडी खुर्द निवासी बाबू, बोदला वाडा निवासी मशरु और एक महिला सावन क्यारा निवासी अमिया देवी पारगी की मौत हो गई.

थानाधिकारी ने बताया कि सावन क्यारा में रात को चतरा पारगी के बेटे की सगाई के कार्यक्रम में वधू पक्ष के लोग भी शामिल हुए थे. इस दौरान रात्रि भोज करने के बाद जब लोग घर लौटे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.