पाकिस्तान में आर्थिक संकट अपने चरम पर है. लोग आटे के लिए भी मारा मारी कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के नेता हर महीने किसी न किसी देश का दौरा करने निकल जा रहे हैं. ज्यादातर इन दौरों का मकसद इन देशों से आर्थिक मदद मांगना ही होता है. अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक और देश से पैसे मांगने निकल पड़े हैं. प्रधानमंत्री गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर UAE के लिए रवाना हुए हैं.
सरकार के बयान में कहा गया है कि शहबाज शरीफ एक हाईलेवल डेलीगेशन के साथ UAE के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार, वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातेमी शामिल हैं. इस यात्रा के दौरान UAE के राष्ट्रपति के साथ व्यापार और निवेश पर चर्चा करेंगे.
UAE का पहला दौरा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नई सरकार में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से पीएम शहबाज की यह पहली UAE यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में पाकिस्तान और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार-निवेश पर खास चर्चा होने की उम्मीद है. इसके साथ साथ शहबाज शरीफ UAE के कारोबारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे.
खाड़ी देशों से मदद की फिराक में शहबाज
शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनने के बाद दो बार सऊदी अरब जा चुके हैं. इस यात्रा के बाद सऊदी सरकार ने दिसंबर तक पाकिस्तान के बैंक में 3 बिलियन डॉलर डिपॉजिट करने का वादा किया है. अब शहबाज खाड़ी के दूसरे देश भी खस्ताहाल पाकिस्तान के लिए मदद मांगने पहुंच गए हैं. देखना होगा कि UAE के किंग शहबाज पर कितना मेहरबान होते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.