मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग विधा में चयन के लिए ट्रायल कार्यवाही संपन्न

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,संचालनालयखेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स की सेलिंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न तिथियों में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में मंगलवार 14 मई 2024 दिन मंगलवार को समय प्रातः 07:30 बजे से सिवनी फुटबॉल स्टेडियमसिवनी में चयन ट्रायल सम्पन्न किया गया। जिला मुख्यालय में प्रतिभा चयन हेतु श्री अनिल शर्माश्री शेखर बाथम ने भोपाल से पहुंचकर सेलिंग विधा के चयन ट्रायल को सम्पन्न किया।   उक्त प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित विकासखंड से पहुंचे लगभग 85 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभा चयन कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के तौर पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वेविभागीय कर्मचारियों में  अ. हक खानश्रीमति संगीता सिंह ओम शिवेश्रीमति रंजना भलावीश फैसल खानश्रीमती हेमा गौर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट एवं माला पहनाकर किया गया। स्वागत समारोह के पश्चात् भोपाल से पधारे वाटर स्पोर्ट्स अकदमी के प्रशिक्षक  अनिल शर्मा ने स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों को हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि वाटर स्पोर्ट्स में भारत के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। वर्ष 2000 से ओलंपिक गेम्स में शामिल सेलिंग विधा में खिलाड़ियों के लिए भविष्य की अपार संभावनाएं है। इसी कड़ी में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक नहीं अपितु मानसिक विकास में भी सहायक है, ये आपको शारीरिक चुस्ती-फुर्ती के साथ आपके त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास भी करते हैं। अतः आप सभी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समाप्ति के पश्चात् भी जिला मुख्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिवनी द्वारा वर्षभर प्रतिदिन सुबह -शाम चलने वाले निःशुल्क वॉलीबॉलकबड्डी और हॉकी खेल के प्रशिक्षण का लाभ उठा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। प्रतिभा चयन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जिला फुटबॉल संघ के सचिव  एम.के नेमा मोहनलाल सनोडिया वीरसिंह पटले ऋषि कोरी भानु डागोरिया का सहयोग रहा। भोपाल से पहुंचे निर्णायकों के द्वारा चयन ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के खेल कौशल का बारिकी से अवलोकन कर चयन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। मंच संचालन  निकेश पदमाकरग्रामीण युवा समन्वयक कुरई के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.