रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें, जबलपुर से होकर जाएगी मालदा टाउन- उधना स्पेशल

नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने यात्रियों की समस्या बढ़ा दी है। समर स्पेशल ट्रेनाें में भी भीड़ बढ़ गई है। इस बीच रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या में फिर इजाफा कर दिया है। रेलवे मालदा टाउन से उधना तक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो 12 मई से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन इस दौरान अपने 16 फेरे लगाएगी। वहीं जबलपुर समेत सतना, कटनी, पिपरिया एवं इटारसी में भी रुकेगी। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन के मध्य 8-8 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

मध्य रात्रि 00:45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी

 

ट्रेन गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून 2024 तक हर रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सुबह 07:20 बजे, कटनी 08:35 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, पिपरिया 12:00 बजे, इटारसी 13:30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 00:45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

 

मध्य रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 2 जुलाई 2024 तक हर मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23:00 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:02 बजे, जबलपुर 02:30 बजे, कटनी 04:50 बजे, सतना 07:00 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.