चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) एक बार फिर से ग्लोबली डाउन हो गया है. एलन मस्क के चीन दौरे से वापसी के बीच उनकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट में दिक्कत आ गई है. दुनिया भर के यूजर्स एक्स का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इंडिया में भी इसका असर देखा गया है, यहां भी लोगों को एक्स को यूज करने में परेशानी हो रही है. वेब और ऐप दोनों मोड में एक्स की सर्विस ठप हो गई है.
वेबसाइट्स और ऐप्स की एक्टिविटी पर नजर रखने वाले पोर्टल डाउन डिटेक्टर पर कई यूजर्स ने एक्स के ठप होने की शिकायत की. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1:12 बजे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने सही से काम करना बंद कर दिया. डाउन डिटेक्टर से पता चला कि सबसे ज्यादा परेशानी एक्स ऐप यूजर्स को हुई.
वेब और ऐप दोनों जगह एक्स डाउन
फिलहाल, एक्स पर कई चीजें काम नहीं कर रही हैं. करीब 50 फीसदी यूजर्स का कहना है कि वेब पर एक्स का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, 47 फीसदी यूजर्स ने कहा कि एक्स ऐप पर पोस्ट देखने में परेशानी हो रही है. भारत में दोपहर लगभग 1:12 बजे एक्स में समस्या देखी गई. वहीं, दुनिया भर में करीब 1:15 बजे लोगों को एक्स में खराबी का पता चला.
पोस्ट देखने में परेशानी
कुछ यूजर्स ने बताया कि एक्स पर पोस्ट देखने पर उन्हें उन्हें ‘समथिंग वेंट रॉन्ग. ट्राई रीलोडिंग’ लिखा दिखा. फिलहाल, एक्स ने ऑफिशियली इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए एक्स के डाउन होने के पीछे की ठोस वजह से पता नहीं चल पाया है.
एक हफ्ते में दूसरी पर X Down
इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब एक्स डाउन हुआ है. पिछले हफ्ते भी कई भारतीय यूजर्स एक्स के डाउन होने की शिकायत की थी. यूजर्स का कहना था कि वे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. इस बीच यूजर्स पोस्ट करके चेक कर रहे हैं कि एक्स डाउन है. वहीं, कुछ यूजर्स ने एक्स डाउन को लेकर मीम पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.