मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले सौसर क्षेत्र के अंतर्गत कन्हान रेंज के ग्राम वाघोडा में शनिवार को देर शाम युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जंगली सुअर के हमले के बाद ग्रामीणों ने तत्काल युवक को सौसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मण्डल के कन्हान रेंज के ग्राम वाघोड़ा में शनिवार को शाम के वक्त युवक मुरली धुर्वे जंगल से बकरियों को चराकर वापस लौट रहा था। अचानक घने जंगलों में जंगली सुअर ने युवक मुरली पर हमला कर दिया।
युवक की आवाज सुनकर साथ में गए दूसरे चरवाहों ने युवक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सौसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज जारी है।
वन विभाग ने अभी तक नहीं ली सुध
जंगली सुअर के हमले से युवक घायल होने की सूचना ग्रामीण द्वारा वन विभाग को दी गई। लेकिन अभी तक वन विभाग के किसी भी अधिकारी ने युवक की सुध नही ली है। जिसके बाद अब वन विभाग के ऊपर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.