IPL 2024 में जिसके प्रदर्शन को मिला D-ग्रेड, उसी ने RCB को किया रोने पर मजबूर, 2 गेंदों में KKR को दिया 25 करोड़ का पूरा हिसाब!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स जीत गई. ईडन गार्डन्स पर खेला ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा. रन दोनों टीमों की ओर से बरसे. कोई हार मानने को तैयार नहीं था और इसका पता आपको मैच के नतीजे से चलेगा, जहां हार और जीत का अंतर सिर्फ 1 रन का रहा. इस 1 रन के मामूली फासले से मिली जीत में KKR का हीरो आंद्रे रसेल को चुना गया. लेकिन, सही मायनों में मैच विनर वो रहा, जिसने आखिरी की 2 गेंदों में RCB को रुलाने का असली काम कर KKR को खुद पर लगाए करीब 25 करोड़ का पूरा हिसाब दिया.
मिचेल स्टार्क ने 2 गेंदों में किया मैच विनर वाला काम
RCB के खिलाफ IPL 2024 के 36वें मैच में भी मिचेल स्टार्क की ओवरऑल गेंदबाजी बेकार ही रही. उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में ही 55 रन लुटाए और केवल एक विकेट लिया. अपनी टीम यानी KKR के बाकी गेंदबाजों से उनका इकॉनमी रेट भी सबसे बेकार रहा. लेकिन, आखिरी ओवर डालते हुए अंत की 2 गेंदों पर अपने अनुभव से जो उन्होंने किया, उसने मैच को KKR की झोली में डाल दिया.
2 गेंदों में स्टार्क ने कैसे और क्या किया?
मैच की आखिरी 2 गेंदों पर RCB को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर कर्ण शर्मा थे, जो कि एक गेंद पहले ही स्टार्क को छक्का मार चुके थे. स्टार्क जिस तरह से इस पूरे मैच में पिटे थे, उसे देखकर लग रहा था 2 गेंदों पर 3 रन बन जाएंगे. लेकिनस्टार्क ने अपने अनुभव से काम लिया और कर्ण शर्मा को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. मतलब रन बनाने की जगह कर्ण शर्मा स्टार्क का शिकार बन गए.
कर्ण शर्मा के विकेट के बाद अब RCB को 1 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने रह गए. मतलब फासला और बढ़ गया. आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे लॉकी फर्ग्युसन, जिनकी कोशिश इस बात की थी की किसी तरह से मैच को सुपर ओवर में ले जाया जाए. लेकिन, स्टार्क के आगे RCB के खिलाड़ी की ये सोच भी नहीं चली. आखिरी गेंद पर फर्ग्युसन पहला रन तो चुराने में कामयाब रहे लेकिन ज्यों ही वो दूसरे रन के लिए दौड़े, रनआउट हो गए. इस तरह 1 रन से जीत KKR की झोली में चली गई.
प्लेयर ऑफ द मैच भले ही रसेल, पर मैच विनर तो स्टार्क ही हैं!
KKR को 1 रन से मिली इस जीत में प्लेयर ऑफ द मैच भले ही 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाने और 3 विकेट चटकाने वाले आंद्रे रसेल को मिला है. लेकिन, मैच जिताने वाले मिचेल स्टार्क ही रहे, जिन्होंने 2 गेंदों पर RCB को 3 रन बनाने से रोका.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.