बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस और होमगार्ड सैनिकों से भरी बस सुबह पलट गई। आपको बता दें की घटना बैतूल – भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट के पास की है। यह बस छिंदवाड़ा से रात में चली थी और राजगढ़ जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे। बस पलटने से 21 जवान घायल हो गए हैं इनमें 9 जवानों को बैतूल और 12 को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बस एक ट्रक से टकरा गई थी। जिसके बाद अनियंत्रित हुई और खाई में जाकर गिर गई घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। बस में सवार पुलिसकर्मी अशोक कौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि हम चुनाव ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे हमारे साथ बस में 34 होमगार्ड और 6 पुलिसकर्मी सवार थे।
बस राजगढ़ की तरफ जा रही थी बरेठा घाट पर ट्रक से टक्कर के बाद बस खाई में पलट गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.