राष्ट्र चंडिका न्यूज, शहडोल। मंगलवार की दोपहर संभागीय मुख्यालय से गोहपारू जाने वाले मार्ग पर फर्जी आरटीओ बन जिस युवक ने भारतीय जनता पार्टी शहडोल के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से बदतमीजी की वह एक दिन या दो दिन से फर्जी आरटीओ बनाकर यह काम नहीं कर रहा, बल्कि उसे इस काम में पूरा संरक्षण शहडोल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदोरिया के अलावा अनूपपुर आरटीओ से लेकर उमरिया के आरटीओ तक दे रहे है,तभी तो सडक़ पर इस अवैध वसूली को शिकायतों के बाद भी इन्होंने कभी संज्ञान में नहीं लिया, बल्कि अपना संरक्षण और साथ की कुर्सी देने में परहेज नही की।
जिन चार लोगों के नाम सामने आए हैं उन चार लोगों में तथाकथित युवक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो बीते कई सालों से गुंडागर्दी के दम पर उडऩ दस्ता और अंतर रा’य चौकी का कर्ताधर्ता बन बैठा है, हालांकि घटना के दिन खुद को कैमरे से बचाने वाले तथा कथित संजय तोमर कभी अपना नाम रविंद्र तो कभी अपना नाम कुछ बताते हैं, इस मामले में गुरुवार को सोहागपुर पुलिस ने पीडि़त वाहन चालक की शिकायत पर संजय तोमर के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी उसमें और धाराओं को बढ़ाना तथा गाड़ी में बैठकर संजय तोमर जैसे नटवरलाल और आरटीओ के नाम पर गुंडागर्दी कर वसूली करने वाले के खिलाफ अन्य धाराएं लगाना बाकी है, यही नहीं वाहन में बैठे उन महिला अधिकारियों और दो अन्य व्यक्ति जिन्हें होमगार्ड के रूप में पहचाना जा रहा है, उन्हें भी इस मामले में अभियुक्त बनाना चाहिए, संजय तोमर के अलावा इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड राजू राठौड़ और उसके साथ लोकेंद्र शर्मा और एक चौथी कड़ी धर्मवीर सिंह भी है जो एमपी व ष्द्द की अंतर रा’य चौकिया का ठेका लेते हैं और उसके बाद बीते कुछ 2 साल से यह लोग उडऩ दस्ते का भी ठेका ले रहे हैं, इनके द्वारा खुलेआम वसूली की जाती है। अनूपपुर परिवहन अधिकारी का एक छायाचित्र सामने आया है, जिसमें यही संजय तोमर एक महिला होमगार्ड के साथ खड़ा है और दूसरी तरफ अनूपपुर परिवहन अधिकारी अपने वाहन में बैठे हैं निश्चित है यह फोटो भी इस समय का है जब इनके द्वारा सडक़ पर खड़ा करके वाहनों की जांच के नाम पर गुंडागर्दी की जाती रही होगी
*पहचानिए इस शख्स को, कहीं आपसेभी तो नही की इसने गुंडागर्दी या वसूली
अंतर रा’यीय चौकी चाहे वह खूंटा टोला, कबीर चबूतरा या फिर राजनगर की हो इन चौकिया पर लोकेंद्र और राजू राठौर के अलावा इस तीसरे व्यक्ति का धर्मवीर के साथ सिक्का चलता है, परिवहन विभाग के द्वारा आरक्षक और एस आई के पदों पर जिन दो महिलाओं की नियुक्ति की गई है, यह कहा जाता है कि दोनों महिलाएं उनके हाथों की कठपुतलियां हैं, यह भी बताया गया कि यह युवक जिसके खिलाफ सोहागपुर थाने में बुधवार को पीडि़त वाहन चालक की शिकायत पर दर्ज हुआ है, वह मुरैना ज्शिवपुरीज् भिंड क्षेत्र का है और वहां से अपने साथ अपराधिक तत्वों को लाकर यहां पर रखता है,साथ में वाहन में ही हथियार भी लेकर चलता है, क्योंकि वाहन पर उडऩ दस्ता आरटीओ या आरटीओ लिखा रहता है और परिवहन विभाग के अधिकारियों का इसे खुला संरक्षण होता है, इस कारण वाहन खड़ा करने के बाद वह उसे परिवहन विभाग के चौकी और समिपी थाना ले जाकर भी खड़ा कर आते हैं, कार्यवाही भी होती है इस कारण कोई भी वाहन मालिक इनसे बैर लेना नहीं चाहता, कथित युवक के हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उसने भारतीय जनता पार्टी के संभाग में बैठे जिला अध्यक्ष से यह जानने के बाद भी कि वह भाजपा का जिला अध्यक्ष है, किस रौब से बात की, इससे आप समझ सकते हैं कि आम आदमियों से उनका व्यवहार कैसा होता होगा।
यह भी बताया गया कि परिवहन चौकी या फिर उडऩ दस्ता रास्ते में जांच के दौरान यह मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं, विभाग के द्वारा दो से तीन होमगार्ड लिए गए हैं जो वर्दी में रहते हैं और इस तरह के गुंडे सादी वर्दी में अधिकारी बनकर खुलेआम लूट कर रहे हैं।