गोहद। नगर के सदर बाजार में इटायली गेट के पास स्थित पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के एटीएम से 31.89 लाख रुपये गायब हो गए हैं। जबकि एटीएम मशीन टूटी ही नहीं। शिकायत के बाद गुरुवार को गोहद पुलिस ने एटीएम चेक किया, लेकिन न तो मशीन में कोई गड़बड़ी मिली और न हीं वह कहीं से टूटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिसमें अब यह पता किया जा रहा है कि एटीएम में कैश गायब होने के दौरान कौन-कौन आया था।
जानकारी के अनुसार पीएनबी के सदर बाजार में इटायली गेट के पास स्थित एटीएम में 22 मार्च को मशीन में रुपये डाले गए। इसके बाद 24 मार्च होली के दिन बैंक के मैनेजर औचक रुप से उक्त एटीएम बूथ पर पहुंचे तो उसके लाकर का हैंडल हिल रहा था, जिस पर उन्हें शंका हुई और उन्होंने तकनीकी टीम को अवगत कराया। इसके बाद ग्वालियर से तकनीकी टीम एक अप्रैल को गोहद पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
काफी समय बाद एटीएम का लाकर खोला जा सका। ऑनलाइन तो एटीएम के अंदर 31 लाख 89 हजार रुपये दिखाई दे रहे थे, लेकिन मशीन के अंदर कैश नहीं था। बता दें कि बैंक प्रबंधन को 24 मार्च को लॉक खराब होने का शक होने पर भी सूचित करने के बाद एक अप्रैल को लाकर खुलवाया गया। जबकि 22 मार्च से राशि आहरण नहीं होने के बाद भी प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई। एटीएम में 10 दिन तक पैसे नहीं डाले गए। पुलिस इन सभी बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.