इंदौर में सूरज के तीखे तेवर बढ़ाएंगे गर्मी, 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा

इंदौर। अप्रैल आते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सूरज के तेवर और तीखे होंगे। इससे गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। बादल छाए रहने से भले ही थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन यह स्थिति सप्ताह में एक या दो दिन होगी। वैसे गर्मी बढ़ने से पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। फिलहाल मौसम विभाग ने 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का अनुमान लगाया है।

राजस्थान की तरफ से आने वाली हवाओं से इंदौर और आसपास के इलाकों में गर्मी बढ़ सकती है। बादलों छाए रहने से सप्ताह के शुरूआती दिन तीन दिन तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बुधवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सूरज के तेवर तीखे होने के साथ ही चिलचिलाती धूप भी गर्मी बढ़ाएंगी। पारा 39 से 40 के बीच रहेगा।

अभी मौसम विभाग ने इंदौर में लू चलने के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया है। स्थिति सामान्य रहेगी, जिसमें सप्ताह के अंत में तापमान में उछाल रहेगा। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में बादल छाए रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.