फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं पर ज्यादा लाइक- कमेंट मिलते ही नहीं है. अगर आप भी यही सोचते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस दिक्कत को कैसे ठीक कर सकते हैं. दरअसल फोटो क्लिक करना और उसे अपलोड कर देना काफी नहीं होता है. फोटो क्लिक होने के बाद और अपलोड करने तक के सफर में जो काम आप छोड़ देते हैं वो एडिटिंग है. अगर आप अपनी फोटो को एडिट नहीं करेंगे तो वो ज्यादा लोगों को पंसद नहीं आती है. फोटो एडिटिंग से फोटो में काफी फर्क पड़ता है, इससे फोटो के कलर इनहैंस होते हैं और पिक्चर क्वालिटी भी बढ़िया लगती है. यहां हम आपको 5 ऐसे टूल्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी खराब से खराब फोटो को भी ठीक कर सकते हैं.
Picsart एआई फोटो एडिटर
इस ऐप पर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और एआई टूल्स मिल रहे हैं जिनके जरिए बेकार सी दिखने वाली फोटो में भी रंग भरा जा सकता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों से इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप को अभी तक 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 रेटिंग मिली हुई है.
Lightroom फोटो और वीडियो एडिटर
लाइटरूम पर आपको कई ऐसे इफेक्ट्स और फिल्टर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं. इसमें आपको प्रिसेट्स भी मिलते हैं जिसमें आपकी फोटो का कलर करेक्शन से लेकर लाइटिंग और फिल्टर तक सब ऑटोमेटिकली ठीक हो सकता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. वहीं इस ऐप को प्लेटफॉर्म पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है.
Snapseed फोटो एडिटर
स्नैपसीड फोटो एडिटर में आपको बैकग्राउंड ठीक करने का और फोटो का कलर ठीक करने के लिए टूल्स मिल रहे हैं. प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली हुई है और 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं.
Adobe फोटोशॉप फोटो एडिटर
एडोब फोटोशॉप बढ़िया फोटो एडिटर ऐप्स में से एक है. इसमें आपको प्रो लेवल के एडिटिंग टूल्स मिलते हैं. जिसमें Eye करेक्शन, फिल्टर, लेआउट, टेक्स्ट स्टीकर जैसे टूल्स शामिल हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली हुई है. वहीं इसे प्लेटफॉर्म से 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
Pixlr फोटो एडीटर
एडिटिंग ऐप में आपको एआई टूल्स भी मिलते हैं इसमें आप एक से बढ़कर एक फिल्टर और इफेक्ट्स सलेक्ट कर सकते हैं और अपनी फोटो को बढ़िया बना सकते हैं. इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 रेटिंग मिली हुई है. अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
इन एडिटिंग ऐप्स की मदद से आप अपनी खराब सी फोटो और वीडियो को जबरदस्त बना सकते हैं. अगर आप बढ़िया क्वालिटी की फोटो या वीडियो डालते हैं तो उसके ज्यादा लोगों को पसंद आने के चांस बढ़ते हैं. आपको अपने कंटेंट में क्वान्टिटी और क्वालिटी दोनों का ध्यान रखना चाहिए, तभी आपका कंटेंट लोगों की पसंद बन पाएगा.
इन सभी ऐप्स को आप एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले एक बार उसके कस्टमर रिव्यू जरूर चेक करलें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.