नवागत कलेक्टर तरुण भटनागर एक्शन में, सुबह कार्यालय पहुंचते ही शुरू किया निरीक्षण

 शहडोल। जिले के नवागत कलेक्टर तरुण भटनागर जहां एक और पदभार संभालते ही निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को ठीक तरह से पालन करवाने में जुट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यालय का मंगलवार को कार्यालय पहुंचते ही निरीक्षण करना शुरू किया है।

कलेक्टर ने सुबह 11:30 बजे अपने न्यायालय से निरीक्षण की शुरुआत की और वहां से होते हुए फिर फूड विभाग राजस्व विभाग नजूल विभाग निर्वाचन कार्यालय सहित सभी अधीनस्थ कार्यालय में जाकर निरीक्षण शुरू कर दिया है। यहां मौजूद अधिकारियों से वह बात भी कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि यहां क्या काम होता है।

कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहना चाहिए और जो काम आपके कार्यालय का है उसे ईमानदारी के साथ पूरी तन्मयता के साथ निपटाएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम डिप्टी कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी साथ में है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.