माधवनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, महापौर, प्रशासन आमने-सामने

कटनी। माधवनगर में पट्टे की भूमि कांग्रेस नेता के चल रहे निर्माण को तोड़ने और उसके बगल की करोड़ों की भूमि पर टीन शेड लगाकर किए जा रहे कब्जे को हटाने मंगलवार की सुबह से एसडीएम, तहसीलदार सहित नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल के बीच पंचायत चौराहा पहुंचा। कार्रवाई प्रारंभ होते ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे। कुछ देर को कार्रवाई रूकी और उसके बाद जब फिर से प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई प्रारंभ की तो विरोध के बीच महापौर व उनके पति मौके पर पहुंच गए।

महापौर व उनके पति ने खुद कार्रवाई पर विरोध जताया

महापौर पति ने एसडीएम पर चिल्लाते हुए कार्रवाई न करने की बात कही। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि जिस भूमि का पट्टा था, उन्होंने उसपर कार्रवाई का विरोध किया था। जिस सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा था, उसको लेकर उनका कोई विरोध नहीं था। हंगामा व विरोध के चलते आधे में कार्रवाई छोड़कर प्रशासनिक अमला लौट गया लेकिन एसडीएम ने कहा कि जिस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, उसके साथ अन्य आधा दर्जन भूमियों की अब नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई कलेक्टर की अनुमति से कराई जाएगी।

छावनी बना माधवनगर पंचायत चौराहा पंचायत चौराहा

सुबह से छावनी बना माधवनगर पंचायत चौराहा पंचायत चौराहा कांग्रेस नेता गंगाराम कटारिया के द्वारा कराए जा रहे निर्माण में बिना अनुमति निर्माण कराए जाने व उसके बगल में पंकज आहूजा द्वारा टीन शेड लगाकर भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा, आरआई, पटवारी नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उसके साथ ही माधवनगर थाना का बल, महिला थाना प्रभारी, झिंझरी चौकी, निवार चौकी प्रभारी बल सहित मौके पर पहुंचे।

कांग्रेस नेता का कहना था कि उनके पास पुर्नवास की भूमि का पट्टा है

प्रशासनिक अमले ने सुबह से कांग्रेस नेता के कराए जा रहे निर्माण को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की तो कांग्रेस नेता के परिवार सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए और विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच अमले ने कार्रवाई जारी रखी। कांग्रेस नेता का कहना था कि उनके पास पुर्नवास की भूमि का पट्टा है और उसमें वे मकान बना रहे हैं जबकि दुकानें बनाने व अनुमति न लेने की बात कही जा रही है। उनको निर्माण की अनुमति नगर निगम नहीं देता है और बिना नोटिस दिए ही अचानक से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। लोगों ने नारेबाजी करते हुए अन्य अवैध निर्माण भी तोड़ने की बात कही।

अधिकारियों, पुलिस व स्थानीय जनों के बीच विवाद की स्थिति

टीन हटाते ही जेसीबी को रोका कांग्रेस नेता के यहां कार्रवाई रोकने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचायत चौराहा में आहूजा टीन शेड लगाकर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की तो वहां पर समाज के लोग बड़ी संख्या में विरोध करने पहुंच गए। इस बीच अधिकारियों, पुलिस व स्थानीय जनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। अमले ने जेसीबी के माध्यम से आगे टीन हटाने का कार्य किया तो लोग जेसीबी के सामने आ गए और कार्रवाई रोक दी। उनका कहना था कि जमीन पर कोई निर्माण नहीं हो रहा है और उसके बाद भी जबरन कार्रवाई की जा रही है। विरोध के चलते कई बार विवाद की स्थिति बनती रही और कार्रवाई रूक गई। मौके पर पहुंची महापौर, कार्रवाई पर जताया विरोध विराेध के बीच महापौर प्रीति संजीव सूरी अपने पति संजीव सूरी के साथ मौके पर पहुंच गई। पहुंचते ही उन्होंने उनकी जानकारी के बिना नगर निगम के अमले को बुलाने व कार्रवाई पर विरोध जताया।

एसडीएम पर चिल्लाते हुए कार्रवाई बंद कराई

महापौर के पति ने एसडीएम पर चिल्लाते हुए कार्रवाई बंद करने की बात कही। हालांकि बाद में दोनों ओर से मामला ठंडा हुआ। महापौर ने कहा कि छह माह से निर्माण चल रहा था, उस दौरान पहले ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी, अब निर्माण होने के बाद कार्रवाई उचित नहीं है। महापौर के विरोध के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई। महापौर ने कार्रवाई को लेकर बाद में कहा कि कटारिया के पास पट्टा था और इसको लेकर उन्होंने विरोध किया। पंचायत चौराहे पर दूसरे स्थान पर जो कब्जा हो रहा था, उसको लेकर उनका कोई विरोध नहीं था। उसमें प्रशासन अपने तरीके से कार्रवाई करे।

अब भूमि की कराई जाएगी नीलामी

टीन लगाकर सरकारी जमीन पर होने वाले कब्जे में कुछ हिस्से के टीन हटाने के बाद एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने विरोध के चलते आगे की कार्रवाई बंद करा दी। उन्होंने कहा कि करोड़ों की भूमि को मुक्त कराया गया है और इस भूमि के साथ और भी ऐसी छह भूमि हैं, जिनमें कब्जे की आशंका है, उनको कलेक्टर की अनुमति से नीलामी के लिए पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। उसके बाद सभी भूमि को नीलाम कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.