IPL 2024 में RCB की तकदीर बदलने वाली है, वजह हैं एंडी फ्लॉवर! खेल By Akhilesh Dubey On Mar 11, 2024 465 RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL इतिहास की उन टीमों में है, जिनका ट्रॉफी के लिए इंतजार अब भी जारी है. लेकिन, लगता है कि IPL 2024 में RCB का इंतजार से भरा इतिहास का ये पन्ना पलटने वाला है. और, इसकी सबसे बड़ी वजह एंडी फ्लॉवर हैं. (Photo: Instagram) 1 / 6 जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच बने हैं. उन्होंने इस पद पर माइक हेसन की जगह ली है. (Photo: Instagram) 2 / 6 अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बतौर कोच एंडी फ्लॉवर वो करेंगे जो माइक हेसन नहीं कर सके? क्या वो RCB को IPL 2024 का खिताब जिता सकेंगे? (Photo: Instagram) 3 / 6 दुनिया के किसी भी बड़ी T20 लीग में एंडी फ्लॉवर को बतौर कोच कामयाबी ही मिली है. मतलब वो जहां रहे वहां टीम को खिताब दिलाया है. और, जहां नहीं जीते वहां रनर-अप तो रहे ही हैं. (Photo: Instagram) 4 / 6 बतौर कोच एंडी फ्लॉवर के नाम द हण्ड्रेड का खिताब दर्ज है. PSL, ILT20 और T10 लीग का खिताब दर्ज है. वहीं CPL में उनकी कोचिंग में टीम फाइनलिस्ट रही थी. (Photo: Instagram) 5 / 6 अब जब वो IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच बने हैं, तो उनसे उम्मीद की जा रही है कि शायद वो लीग के इतिहास में RCB की तकदीर बदलेंगे. 465 Share WhatsAppTelegramFacebook MessengerFacebookTwitter
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.