रोबोट ने महिला रिपोर्टर से किया आपत्तिजनक बर्ताव, वायरल वीडियो पर छिड़ी जुबानी जंग

सऊदी अरब ने अपना पहला ह्यूमनॉइउ रोबोट बनाया है. इसको दुनिया में दिखाने के लिए पहले ह्यूमनॉइड रोबोट के इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इस रोबोट ने अपने एक महिला रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए भद्दी हरकत कर दी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस बहस में कुछ लोग रोबोट की भद्दी हरकत का बचाव कर रहे हैं तो कुछ लोग तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल सऊदी अरब ने अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट एंड्रॉयड मुहम्मद पेश किया था. जिसको कवर करने के लिए न्यूज रिपोर्टर राव्या अल-कासिमी गई थी और वो रोबोट से कुछ सवाल कर रही थी. तभी इस एंड्रॉयड मुहम्मद ने महिला रिपोर्टर को पीछे की ओर से गलत तरीके से हाथ लगाया जिससे राव्या अनकंफर्टेबल हो गई और ये पूरी घटना लाइव कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कुछ लोग महिला रिपोर्टर के यौन उत्पीड़न के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ लोग तकनीक का सहारा लेकर रोबोट का बचाव कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

TansuYegen नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया सऊदी रोबोट की आज घोषणा की गई. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं.

जिसमें कुछ लोग रोबोट की इस हरकत को नैचुरल मूवमेंट बता रहे है, तो कुछ लोग इसे रोबोट की प्रोग्रामिंग या कंट्रोल पर सवाल उठा रहे हैं.

ह्यूमनॉइड रोबोट्स के बर्ताव चितांजन

हाल ही में दुनिया के सबसे एडवांस ह्यूमनॉइउ रोबोट का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ था. जिसमें उस रोबोट से सवाल पूछा गया कि जीवन का सबसे दुखद दिन कौन सा था. इसके जवाब में Ameca रोबोट ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन वो था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं कभी इंसानों जैसा सच्चा प्यार और साथी नहीं पा सकूंगी. इसके साथ ही अमेका ने भौंहें सिकोड़कर उदास चेहरा बना लिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.