पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान कहा – कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, जीतू पटवारी ने भी कह दी ये बड़ी बात..

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का एक बयान सामने आया है। रविवार की शाम को सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है। कमलनाथ जी का पूरा फोकस अभी लोकसभा चुनाव पर है और मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे इस बात पर कमलनाथ का फोकस है। कमलनाथ जी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है।

वहीं कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी से मेरी बात हो गई है। कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं कांग्रेसी हूं था और रहूंगा। मीडिया में जो बातें चल रही हैं यह सब गलत हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी ने मुझसे कहा है कि मीडिया में जो भी बातें आ रही हैं यह एक तरह का षड्यंत्र है और वे हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिए हैं और अंतिम समय तक रहेंगे।

बता दें की नकुलनाथ और कमलनाथ शनिवार से दिल्ली में हैं। रविवार को कमलनाथ अपने आवास से निकले और उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि मेरी अभी कहीं कोई बात नहीं हुई है। अभी तो मैं तेहरवी में जा रहा हूं आपको चलना है तो चलो।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.