दिल्ली IGI पर टला बड़ा हादसा, बाल बाल बची यात्रियों की जान

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को अमृतसर से आने वाली फ्लाइट उतरने के बाद टैक्सी-वे को पार कर गया। इस हादसे के बाद वो रनवे 15 मिनट के लिए ब्लॉक हो गया।समाचार एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, रविवार को अमृतसर से दिल्ली के IGI पर लैंड होने के बाद इंडिगो का एक विमान टैक्सी-वे को पार कर गया। सूत्र के मुताबिक, A320 विमान रनवे 28/10 के अंतिम छोर पर चला गया। घटना के बाद उड़ानों का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।

टोइंग वैग से पार्किंग बे पहुंचा विमान
सूत्र ने बताया कि बाद में इंडिगो की एक टोइंग वैन विमान को रनवे के अंतिम छोर से पार्किंग बे तक ले गई। हालांकि, अभी इस घटना पर विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने पक्ष नहीं रखा है। आईजीआई देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानें संचालित करता है। IGI पर चार परिचालन रनवे हैं। इससे पहले 31 जनवरी को इंडिगो द्वारा झारखंड के देवघर के लिए उड़ान रद्द करने के बाद यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन के वक्त दिल्ली के हवाई अड्डे पर हंगामा हो गया। यात्रियों ने एयरलाइन्स द्वारा लिए गए अचानक फैसले पर सवाल उठाए कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.