बाइक वाले विधायक बने कार वाले विधायक, पहली बार बाइक से भोपाल विधानसभा का सफर तय कर रहे थे सुर्खियों में

 रतलाम। रतलाम से बाइक चलाकर भोपाल विधानसभा पहुंचे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के दिन बदल गए हैं। अब वे कार वाले विधायक जी हो गए हैं। विधायक ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपए की नई कार खरीदी है। जिसमें 24 लाख रुपए का बैंक फाइनेंस है जबकि 6 लाख रुपए उन्होंने नकद जमा करवाए हैं जो कि मित्रों की मदद से उन्होंने इकट्ठा किया है। सैलाना विधायक के अनुसार उनका विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है। ऐसे में उनके लिए हर जगह, हर समय बाईक से जाना संभव नहीं है। उन्हें कार की खासी जरूरत थी यही वजह है कि उन्होंने विधायक बनने के महज़ 2 महीने बाद ही कार फाइनेंस करवा ली।

रतलाम के सैलाना विधायक मध्य प्रदेश विधानसभा के पहले विधायक है जो भारतीय ट्राइबल पार्टी से आते हैं। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार उस समय पूरे देश में सुर्खियों में आए थे जब वे बाईक से ही पहली बार भोपाल विधानसभा पहुंच गए थे। लोगों ने उनसे पूछा तो पता चला कि वे बेहद गरीब है और आज भी झोपड़ी में ही रहते हैं। कमलेश्वर लॉ ग्रेजुएट है और उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। सैलाना विधायक ने टिफिन बांटकर अपना खर्चा निकाला है। कमलेश्वर 2013 से ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता 2023 में मिली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.