हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा हादसे के बाद मोहन सरकार अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक हरदा जिले में 12 पटाखा फैक्टियां सील की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की सख्ती के बाद पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच हरदा में दिल्ली- मुंबई के बीच रेलवे ट्रैक के पास बम की 75 बोरियां लावारिस फेंकी मिली। सुतली बम का जखीरा मिलने से एक बार फिर जिले में हड़कंप का माहौल है।
ट्रैकमेन राहुल नागले वहां से गुजरे तो उनकी नजर इन बोरियों पर पड़ी। उसने पास जाकर देखा तो ट्रेक पर पड़ी इन बोरियों में सुतली बम थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बम की बोरियों को जब्त किया है। ASI सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक ने पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे चैकिंग अभियान से डर कर ये बम यहां फेंके हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग कर रहा है। गुरुवार को हरदा, सागर, अलीराजपुर, कटनी और भिंड में अलग अलग जगहों पर दबिश दी गई। इस दौरान लाखों की कीमत का अवैध विस्फोट सामान बरामद किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.