हंगामेदार होने जा रहा विधानसभा का सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष, योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी मोहन सरकार

भोपाल। 16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू हो रहा है मप्र के उपमुख्यमंत्री ,वित्त विभाग के मुखिया जगदीश देवड़ा लेखानुदान पेश करेंगे। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार लेखानुदान ला रही है। जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश होगा। आज के सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव लाया जाएगा।

सत्र के दौरान विधानसभा में चार स्थगन प्रस्ताव और 233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। 12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे। शून्यकाल में पढ़ी जाने वाली सूचनाओं के लिए 58 प्रस्ताव हैं,। इसके साथ ही 11 अधिसूचनाएं पढ़ी जाएंगी। सत्र के लिए विधायकों ने 2303 सवाल पूछे हैं। इसमें 1163 तारांकित और 1140 अतारांकित कैटेगरी में शामिल किए गए हैं।

इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर विपक्ष के विधायक सत्ता पक्ष को घेर सकते हैं। इससे अलावा विपक्ष सदन में संकल्प पत्र याद दिलाएगी। इसके अलावा लाडली बहना योजना, 450 रुपए में गैस सिलेंडर, धान खरीदी के 3100 और गेहूं के 2700 किसानों को दोने वाले वादे याद दिलाएगी।

19 फरवरी तक चलने वाले विधानसभा सत्र के चलते विधानसभा भवन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश के बाद विधानसभा के आसपास न तो भीड़ इकट्‌ठा होगी और न ही कोई सभा, रैली या धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा। पांच किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंध का असर रहेगा। शवयात्रा या बारात पर यह आदेश लागू नहीं रहेगा।

16वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू। सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई। सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा। 19 फरवरी तक चलने वाले सत्र में विधानसभा की कुल 9 बैठकें होंगी। 8 फरवरी को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा। 9 फरवरी को अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा होगी। 12 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री लेखानुदान पेश करेंगे। 13 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 14 फरवरी को लेखानुदान की मांगों पर मतदान होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.