‘BJP को 370 तो NDA को 400 पार’, PM मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए सेट किया टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता इस बार 370 सीटें देने जा रही है। वहीं, एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। पीएम मोदी ने अपने भाषण में हाल ही में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अनुच्छेद 370, महंगाई समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने लोकसभा में अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हटाए गए अनुच्छेद 370 को रद्द करने का हवाला दिया और कहा कि भाजपा अपने तीसरे कार्यकाल में 370 सीटें जीतेगी।

अबकी बार 400 पार
पीएम मोदी ने कहा कि “भगवान राम का राम मंदिर बना जो भारत की महान परंपरा को नई ऊर्जा देता रहेगा। अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है। अधिकतम 100 दिन शेष हैं। पूरा देश कह रहा है कि ‘अबकी बार 400 पार’। उन्होंने कहा कि मैं संख्याओं में नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे एनडीए 400 के पार पहुंच जाएगी और बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि खरगे जी भी बोल रहे हैं अबकी बार 400 पार।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने 370 का खात्मा देखा। इतने सारे सांसदों की आंखों के सामने और उनके वोटों की ताकत से धारा 370 खत्म हुई। दूसरे कार्यकाल में नारी शक्ति अधिनियम कानून बन गया। अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक इसकी गूंज है।” महिला सशक्तिकरण की शक्ति। लोगों ने उन परियोजनाओं को पूरा होते देखा है जो वर्षों से लंबित थीं।

इसके अलावा, प्रधान मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों से भरा होगा। मैंने लाल किले से घोषणा की थी कि मैं देश को अगले 1000 वर्षों तक समृद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 1000 वर्षों की नींव रखने का कार्यकाल होगा। मैं बहुत विश्वास से भरा हुआ हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारतीय और देश। मुझे देश के 140 करोड़ नागरिकों पर पूरा भरोसा है।”

भानुमति का कुनबा जोड़ा फिर
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ समय पहले कांग्रेस ने भानुमति का कुनबा जोड़ा फिर एकला चलो रे करने लगे, कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा है, इसीलिए अलायमेंट क्या होता है उसका ज्ञान तो हो गया होगा, लेकिन में देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया। इनको अपने कुनबे में अगर एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है तो ये लोग देश पर विश्वास कैसे करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है क्योंकि विपक्ष ने लंबे समय तक विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है। अब कई दशकों तक जैसे सत्ता पक्ष में बैठे थे, वैसे ही कई दशकों तक अब विपक्ष में बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन जरूर पूरा करेगी।

मोदी ने कहा कि आप लोग (विपक्ष) जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप आज जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।

कब तक समाज को बांटता रहेगा विपक्ष
पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक विपक्ष समाज को बाटंता रहेगा. इन लोगों ने देश को बहुत तोड़ा है। चुनाव का वर्ष है, कुछ मेहनत करते है. कुछ नया निकालकर लाते. वही पुरानी ढपली पुराना राग। चलिए ये भी मैं आपको सीखाता हूं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.