मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 300 फरियादियों की पीड़ा को सुना. इसबार देवरिया जनपद से अपनी दादी के साथ आए दो पोलियोग्रस्त मासूम भाइयों को देखकर मुख्यमंत्री का मन पिघल गया. उन्होंने इलाज के विषय में पूछा और आश्वासन दिया कि इनके इलाज में सरकार हर तरह से मदद करेगी. साथ ही उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इलाज में सहयोग करने के लिए निर्देश भी किया.
शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर आए. उन्होंने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन में करीब साढ़े तीन सौ लोगों से मुलाकात की. इस दौरान देवरिया जिले के खुखुंदू थाना के अंतर्गत सेखा बभनौली से भागीरथी देवी दो बच्चों के साथ आईं, जिनमें से एक का नाम आयुष और दूसरे का नाम पीयूष हैं. इन बच्चों को देख सीएम योगी उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने लगे, तभी भागीरथी देवी ने बताया कि ये दोनों भाई पोलियोग्रस्त हैं. पांच साल के हुए तो बीमारी का पता चला. मुख्यमंत्री योगी ने पूछा कि क्या ये बिल्कुल भी नहीं चल पाते हैं?
तब दादी ने बताया कि ये सिर्फ दस-बीस कदम तक ही चल पाते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने आयुष को चलने का प्रयास करके दिखाने को कहा. लंगड़ाते हुए वह दो चार कदम चला तो सीएम योगी भावुक हो उठे और भागीरथी से दोनों बच्चों के इलाज के बारे में पूछा. उन्होंने पीजीआई लखनऊ में इलाज चलने की जानकारी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे. इसके लिए भरपूर सहायता दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को पूरी संवेदनशीलता से देखने और आयुष्मान कार्ड न होने की दशा में कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने दोनों मासूम भाइयों को दुलारा और खूब आशीर्वाद भी दिया.
बच्चों के पिता की मौत की जांच
इस दौरान भागीरथी देवी ने अगस्त 2023 में अपने बेटे आदित्य चौहान की मौत की जांच कराने तथा कुछ लोगों से इसकी जांच की मांग करने पर धमकी देने की शिकायत भी की. इस पर सीएम ने पुलिस अफसरों को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाई करने का निर्देश भी दिया है. आदित्य चौहान उन्हीं दोनों बच्चों के पिता हैं जो कि पोलियोग्रस्त हैं.
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराएं. यह भी ध्यान दिया जाए किसी को भी परेशान न होना पड़े. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए. जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद के साथ चॉकलेट भी दिया.
इनपुट-डॉ. सिन्धु कुमार मिश्र, गोरखपुर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.