लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नहीं थम रहा दलबदल का सिलसिला

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिल करारी हार के बाद कई लोगों की पार्टियों से उम्मीदें कम हो गई। जिसके चलते कई नेता अपनी जमीन तलाशने के लिए दल बदल कर रहें है। लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस को रोजाना एक के बाद एक झटके मिल रहें है।

 आज कांग्रेस को एक और झटका मिला है। बड़े-बड़े नेताओं के बाद अब कपार्टी के प्रवक्ता भी कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर रहें है। पार्टी से नाराज चल रहे पार्टी के कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव और वरिष्ट पत्रकार वनीता श्रीवास्तव बीजेपी का दामन थामा। पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आने के बाद यादव अब अपनी जमीन तलाशने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.