राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,साइबर अपराधों की फ़ेहरिस्त में एक नया खेल शामिल हो गया है जिसमें मोबाइल ऐप के ज़रिए एक दिन में पैसा डबल करने का झांसा दिया जा रहा है। कुछ मोबाइल ऐप तो ऐसी हैं जिनमें एक ही दिन में कई गुना पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा है, छोटी रक़म दोगुनी और बड़ी रक़म कई गुना होने का लालच दिया जा रहा है। इन अलग अलग स्कीम के कवर पेपर पर बाक़ायदा तिरंगे की तस्वीर लगाकर लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर ठगों ने ठगी का ऐसा मायाजाल रचा है कि लोग ख़ुद तो ठगे जा रहे हैं साथ ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी नासमझी में ठगने का न्योता भेज रहे हैं। मोबाइल ऐप में पैसा लगाने के बाद परिचितों के पैसे लगवाने पर प्रमोशन स्कीम के तहत रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाने का झांसा दिया जाता है
जिसे समझे बिना लोग अपने साथ-साथ दूसरों को भी इस दलदल में ढकेल रहे हैं। साइबर ठगी के इस नए तरीक़े में मोबाइल ऐप के ज़रिए 660 रुपये निवेश करने पर एक ही दिन में 1194 रुपये दिए जाने का वादा, 3600 रुपये के 7900 रुपये, 7600 रुपये के 20500 और 16000 के 49000 रुपये होने का झांसा दिया जा रहा है। अपनी रक़म कई गुना करने के लालच में सिवनी के सैकड़ों लोग अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे मोबाइल ऐप के ज़रिए लगा चुके हैं और बढ़ी हुई रक़म ऐप पर दिखा भी रही है पर अपने पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं। कुछ दिनों बाद मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से ग़ायब हो जाएंगी और तब लोगों को ठगे जाने का एहसास होगा। अभी तक इस बात की शिकायत पुलिस तक नहीं हुई है लेकिन पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि लोगों को ठगी के इस नए तरीक़े के बारे में लोगों को जागरूक करे और प्ले स्टोर में मौजूद इन मोबाइल ऐप के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए गूगल को इन्हें हटाने के लिए निर्देश दें ताकि लोग लालच में अपनी गाढ़ी कमाई ठगे जाने से बच जाएं।