VIDEO मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने गाया- रामजी की लीला है न्यारी, बोले -रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दीप जलाएं व मिठाइयां बांटें
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने रविवार सुबह ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का शुभारंभ किया। सीएम ने ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का शुभारंभ प्रभु श्रीराम जी, माता सीता जी, श्री लक्ष्मण जी और श्री हनुमान जी के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने इस दौरान रामजी की लीला है न्यारी भजन भी गाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विविध रंगों में रंगे नजर आए। वे कभी अश्व पर सवार हुए तो कहीं दंड घुमाते और कहीं पंजा लड़ाते नजर आए। इस दौरान शहर में अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंंने कहा कि कल अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर पूरे देशभर में दिवाली मनेगी। आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटें और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।
उल्लेखनीय है कि सीएम का अब उज्जैन में भी सरकारी बंगला और दफ्तर होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव वाला रविवार से सीएम हाउस के रूप में जाना जाएगा। पास ही उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी की बिल्डिंग में उनका दफ्तर संचालित होगा। इसके मद्देनजर शनिवार को बंगले और दफ्तर की साफ-सफाई शुरू कराई गई। अगले कुछ दिनों में सीएम की सुरक्षा और जरूरतों के अनुरूप रिनोवेशन के कई काम होंगे। सीएम के दफ्तर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का सेटअप लगेगा।
मालूम हो कि कुलसचिव बंगला और स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग कोठी रोड पर स्थित है। कुलसचिव का बंगला, कलेक्टर बंगले के ठीक सामने और एसपी बंगले के बेहद करीब है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को विक्रम विश्वविद्यालय का बंगला अलाट करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.