मिशन 29 पर एमपी बीजेपी, लोकसभा को लेकर बड़ी तैयारी, 7 शहरों में करने जा रहें ऐसा काम

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब कुछ ही दिन बचे हुए है। विधानसभा में तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद अब पार्टी पूरी तरह से लोकसभा की तैयारियों में जुड़ गई है। मध्य प्रदेश में लोकसभआ की 29 सीटें है। इनमें से फिलहाल 28सीटों पर बीजेपी के सांसद और एकमात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के कब्जे में है। लेकिन इस बार पार्टी सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। इसे लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है।

मिशन 29 के तहत बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है। मध्य प्रदेश के 7 शहरों में बीजेपी लोकसभा वॉर रूम बनाने जा रही है। इन वॉ रूम में सोशल मीडिया, आईटी, मीडिया सेंटर सहित चुनावी रणनीति संचालित होगी। ये वॉर रूम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और इंदौर में बनाए जाएंगे। लोकसभा प्रत्याशियो को रोजाना अपने प्रचार की जानकारी वॉर रूम प्रभारी को देनी होगी। बीजेपी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों को भी वॉर रूम में तैनात किया जाएगा। दिल्ली से तय रणनीति प्रत्याशियों तक वोट रूम के जरिये पहुंचाई जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.