MP में खेल प्रशिक्षकों को भी सामान्य शिक्षकों की तरह मिलेगी पदोन्नति, राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में सीएम की घोषणा
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार सुझावों एवं प्रस्तावों पर अक्षरश: अमल करेगी। खिलाड़ियों के कोच यानी खेल प्रशिक्षक भी सामान्य शिक्षकों की तरह पदोन्नति के पात्र होंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल भी पाठ्यक्रम का हिस्सा है। उदीयमान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाटर स्पोर्ट्स की सेलिंग खिलाड़ी कु. नेहा ठाकुर, शूटिंग में कु. प्रीति रजक, अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी श्री कपिल परमार, पैरा कैनो खिलाड़ी श्री अर्जुन सिंह और पैरा शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस जी को चेक भेंट… pic.twitter.com/kp9dEH7wNw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 12, 2024
इनमें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित साक्षी भारद्वाज, संतूर वादन में आकाशवाणी से सम्मानित निनाद अधिकारी, लेखन के क्षेत्र में ईशान शुक्ला और शिल्पकला के क्षेत्र में दीपांशी वाजपेयी शामिल रहीं।
पैरा-कैनो खेल में अर्जुन अवार्डी प्राची यादव को एक करोड़ 50 लाख और एशियन गेम्स 2023 में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक विजेता सुदीप्ति हजेला को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एशियन गेम्स 2023 के तीन रजत पदक विजेता
सेलर नेहा ठाकुर, निशानेबाज प्रीति रजक और जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को 50-50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। पांच अन्य खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इनमें द्रोणाचार्य अवार्डी शिवेन्द्र सिंह हाकी और एशियन गेम्स 2023 के चार कांस्य पदक विजेता शामिल हैं।
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में
अर्जुन सिंह क्याकिंग-कैनोइंग, मनीष कौरव पैरा कैनो, रुबीना फ्रांसिस पैरा शूटिंग और गजेन्द्र सिंह पैरा कैनो शामिल हैं। इसके अलावा हाकी में अर्जुन अवार्डी सुशीला चानू को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर के कई पूर्व खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे। इनमें दलवीर सिंह, समीर दाद, मनोज झा, पीएन प्रकाश, भगवान सिंह आदि शामिल रहे।
मां तुझे प्रणाम योजना में युवाओं के दल रवाना
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मां तुझे प्रणाम योजना में युवाओं का दल, जो गुजरात के केवड़िया तक भ्रमण के लिए जा रहा है, उसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 125 बालिकाएं हैं। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव ओलंपिक संघ दिग्विजय और अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। संचालक रवि गुप्ता और पदम भंडारी ने किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.