उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग पर रहने वाले भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर पथराव व मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए है। वहीं कार के कांच भी फोड़ दिए गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि दिनेश विश्वकर्मा निवासी उन्हेल मार्ग भाजपा किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष है। गुरुवार रात को विश्वकर्मा दुकान से घर पंहुचा था। जहां उसके घर के सामने कार खड़ी थी।
इस पर विश्वकर्मा ने गाड़ी मालिक इकरार पटेल को उसे हटाने का कहा था। मगर पटेल ने विवाद करते हुए कार हटाने के बजाए अपने साथी मनीष भाटी,सरदार पटेल और पवन को बुला लिया और विवाद करने लगा।
दिनेश के भाई लक्ष्मी नारायण ने विरोध किया तो चारों ने मिलकर दिनेश व लक्ष्मीनारायण को पीट दिया। बीच-बचाव करने आई नीतू भाभी हीरामणि और बेटा ऋषि पर भी हमला कर दिया। आरोपितों ने विश्वकर्मा के घर पर पथराव कर दिया तथा कार के भी कांच फोड़ दिए।
विवाद व तोड़फोड़ का वीडियो
विवाद व तोड़फोड़ का वीडियो गुरुवार सुबह इंटरनेट मीडियो पर बहुप्रसारित हो गया। जिसमें आरोपित विश्वकर्मा के घर पथराव करने के साथ ही मारपीट कर रहे है। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 336, 427, 147 के तहत केस दर्ज कर उनकी की तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.