सतना। सतना पुलिस की एक महिला आरक्षक करीब डेढ़ माह से बिना सूचना गायब थी। शुक्रवार को वह अचानक वह सिविल लाइंस थाना पहुंची और अपनी गैरहाजिरी का लिखित कारण बताते हुए ज्वाइन करने की इजाजत मांगी। उसका कहना था कि एक युवक ने उसे अगवा कर ब्लैकमेल किया और गाजियाबाद और ग्वालियर ले गया, फिर उससे जबरन शादी भी रचा ली। उसने एसपी से शिकायत की है।
वीडियो वायरल करने की धमकी
19 नवंबर से ड्यूटी से गायब महिला आरक्षक ने बताया कि प्रदीप खरे नाम के युवक ने पहले तो उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूले और फिर मुलाकात के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया। वह उसे गाजियाबाद और फिर वहां से ग्वालियर ले गया, जहां उसने मारपीट कर उससे दो बार जबरन शादी की।
महिला आरक्षक ने यह भी बताया कि प्रदीप खरे उसे पिछले पांच-छह महीने से परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और कुछ फोटो-वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इसके एवज में प्रदीप ने उससे रुपये भी लिए, लेकिन उसने फोटो-वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए।
दो बार की शादी
19 नवंबर को प्रदीप के बुलावे पर वह उससे मिलने गई तो उसने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फिर जाने ऐसा क्या किया कि उसकी सुध-बुध खो गई। गाजियाबाद के बाद प्रदीप उसे अपने साथ अपने मामा भरत के यहां ग्वालियर ले गया। वहां उसने अपने मामा की सलाह पर दोबारा शादी की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.