इंदौर। इंदौर के रीगल तिराहे पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, यहां सवारियों से भरी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई-रिक्शा में महिलाएं और बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। वहीं ई-रिक्शा पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिन्होंने ई-रिक्शा को सीधा किया।
बेतरतीब तरीके से चलते हैं ई-रिक्शा
गौरतलब है कि शहर में ई-रिक्शा की भरमार है। चालक बेतरतीब तरीके से ई-रिक्शा चलाते हैं, जिससे हादसे होने की आशंका भी बनी रहती है। इसके साथ ही चालक क्षमता से अधिक सवारी भी ई-रिक्शा में बैठा लेते हैं। जिसका कई बार विरोध भी हो चुका है। इतना ही नहीं कई ई-रिक्शा पर तो नंबर प्लेट भी नहीं लगी रहती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.