रतलाम। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय पर उपचार दिलाने के लिए अस्पताल पहुंचाने के बाद अगर घायल की जान बच जाती है तो मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को सांसद गुमानसिंह डामर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई।
बताया गया कि कि गुड सेमरिटन नेक आदमी योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को यदि सही समय पर नेक व्यक्ति द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है और उसकी उपचार से जान बच जाती है तो उस व्यक्ति को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है एवं सम्मानित भी किया जाता है जिससे लोग प्रोत्साहित होकर सेवा के लिए आगे आएंगे। उक्त योजना के प्रचार प्रसार के लिए व्यवस्था की गई है।
ब्लैक स्पाट की दी जानकारी
रतलाम जिले में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा ब्लैक स्पाट निवारण कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 11 ब्लैक स्पाट में लेबड-जावरा मार्ग पर छह तथा जावरा-नयागांव मार्ग पर पांच थे। वर्ष 2022 की ब्लैक स्पाट सूची में लेबड-जावरा मार्ग के बाजेडा फंटा कंसेशनायर द्वारा किए गए उपायों के पश्चात ब्लैक स्पाट सूची से बाहर निकल गया है।
इस तरह अब लेबड-जावरा मार्ग पर 5 ब्लैक स्पाट तथा जावरा-नयागांव मार्ग पर पांच ब्लैक स्पाट हैं। लेबड-जावरा-नयागांव फोरलेन मार्ग के सभी ब्लैक स्पाट पर रंबल स्ट्रिप बार, मार्किंग साइन बोर्ड, एमसीबी रिपेयर, ज़ेबरा क्रासिंग कैट, आइ फिक्सिंग, सोलर ब्लिंकर सहित सभी उपाय कर दिए गए हैं। सातरूंडा चौराहे पर सर्विस रोड का निर्माण भदवासा फंटा एवं हसन पालिया पर यातायात सुरक्षा के लिए मीडियम कट पर स्टोरेज लेन का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।
परवलिया डेरा पर स्टोरेज लेने का निर्माण भी हो चुका है। एसपी ने बैठक में रतलाम शहर में दो बत्ती तथा अन्य क्षेत्रों में की गई ई-चालान व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जावरा में भी ई-चालानी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में रतलाम शहर में पार्किंग स्थल, सब्जी मार्केट स्थानांतरण, यातायात सिग्नल पर लेफ्ट टर्न कार्य पर भी चर्चा की गई।
बैठक में विधायक आलोट डा. चिंतामणि मालवीय, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक सैलाना कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, गोविंद डामर, आशीष धाकड, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी राहुल कुमार लोढा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, डीसीपी ट्रैफिक अनिल राय आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.