लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पीसीसी चीफ लेने जा रहे बड़ी बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। जहां एक तरफ बीजेपी प्रदेश की सभा सीटों पर जीत का दावा कर रही है तो उधर कांग्रेस भी अपनी पुरानी गलतियों दोबराना नहीं चाहती, जिसे लेकर पार्टी लगातार मंछन कर रही है।

एमपी कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। जिसके मद्देनजर आज जीतू पटवारी संगठन में कसावट लाने के लिए बैठक लेने जा रहें है। प्रदेश अध्यक्ष आज सुबह 11 बजे पीसीसी में संगठनात्मक बैठक लेंगे। वे यहां समस्त विभागों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षो के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में संगठनात्मक और लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.