भोपाल के बीआरटीएस को चरणबद्ध रूप से हटाने का निर्णय – मुख्‍यमंत्री मोहन यादव

भोपाल। भोपाल के बीआरटीएस को चरणबद्ध रूप से हटाने का निर्णय लिया गया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीआरटीएस से पैदा हुई अनेक समस्याओं के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीआरटीएस से पैदा हुई अनेक समस्याओं के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को चरणबद्ध… https://t.co/m7xyBDK1aL

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 26, 2023

इसके बाद बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को चरणबद्ध रूप से हटाने का निर्णय लिया गया।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस निर्णय से व्यस्त मार्गों पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा। स्थानीय परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।

उन्‍होंने कहा कि बीआरटीएस के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.