मंदसौर। राजनेताओं व बड़े अफसरों के साथ फेसबुक पर फोटो लगाने वाले दलौदा निवासी अंकित माली के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। उसने नीमच निवासी रोहित मालवीय का धार से नीमच तबादला कराने के नाम पर 63 हजार रुपये ठग लिए थे। रोहित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो दलौदा थाने में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस अंकित माली पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिली जानकरी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम अचलपुरा निवासी रोहित मालवीय ने वर्तमान में धार जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र रेशमगरा तहसील बदनावर में पदस्थ है। उसने दलौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर दलौदा निवासी अंकित माली से हुई थी। अंकित माली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बड़े अधिकारियों और नेताओं के साथ कई फोटो डाल रखे हैं।
पीड़ित से लिए 63 हजार रुपये
रोहित मालवीय ने बताया कि अंकित माली ने पीड़ित को अपने झांसे में लिया और बड़े अधिकारियों और नेताओं से सांठ-गांठ की बात कहते हुए एक सप्ताह में गृह जिले नीमच में तबादला कराने का दावा किया। इसके बदले आरोपित को 25 सितंबर को पहली बार फोन पे पर 40 हजार रुपये आनलाइन जमा किए। इसके बाद एक बार और मिलाकर कुल 53 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपये देने के बाद भी जब तबादला नहीं हुआ तो शंका होने पर रोहित दलौदा पहुंचा। यहां एक बार फिर आरोपित ने 10 हजार रुपये ऐंठ लिए।
थाने में दर्ज करवाई शिकायत
रोहित मालवीय का दो माह से ज्यादा समय बीतने के बाद बाद भी जब ट्रांसफर नहीं हुआ तो पीड़ित ने आरोपित के मोहल्ले में जाकर जानकारी जुटाई। वहां जाकर पता चला कि वह आदतन ऐसा ही हैं और उसने झांसा दिया है। अपने साथ 63 हजार रुपे की ठगी होने के बाद पीड़ित रोहित ने दलौदा थाने पर आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई हैं। थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार ने बताया कि मामले में जांच के बाद आरोपित अंकित माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.