CM सिद्धारमैया के प्राइवेट जेट में सफर का वीडियो वायरल, क्राउडफंडिंग को लेकर भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर क्राउडफंडिंग अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य मंत्री जमीर अहमद खान प्राइवेट वीडियो में सफर कर रहे हैं। इसको लेकर अब भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा है कि जब पार्टी चंदा मांग रही है, तो दोनों नेता प्राइवेट जेट में सफर कर रहे हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों नेता जब केंद्र सरकार से सूखा निधि की राशि जारी कराने के लिए गए थे तो दिल्ली से बेंगलुरु के बीच दोनों ने निजी जेट में आरामदायक सफर किया था।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) December 21, 2023

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि “एक तरफ कांग्रेस क्राउडफंडिंग का नाटक कर रही है और I.N.D.I गठबंधन की बैठक में समोसे तक नहीं परोसे गए। ऐसे समय में कर्नाटक सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद खान एक प्राइवेट जेट में सीएम सिद्धारमैया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।”

कुशासन से जूझ रही है जनता

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि कर्नाटक कुशासन से जूझ रहा है, लेकिन कांग्रेस की लूट जारी है।” गौरतलब है कि इस वीडियो को कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने खुद शेयर किया था।

क्या है वायरल वीडियो में

वीडियो देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान प्राइवेट जेट में सफर कर रहे हैं। इसे अहमद खान ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “हमारे गौरवान्वित नेता, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा के सुखद पल।” कर्नाटक भाजपा नेता सीटी रवि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि राज्य सरकार के पास सूखे से प्रभावित हमारे किसानों को भुगतान करने के लिए धन नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री को उड़ाने के लिए सारा धन है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.