भोपाल के आरजीपीवी में रैगिंग को लेकर दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के यूआइटी परिसर में शुक्रवार दोपहर विद्यार्थियों के दो गुटों में रैगिंग को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इससे पहले भी दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी। मारपीट के बाद विद्यार्थियों ने रैगिंग का आरोप लगाया है। सातवें सेमेस्टर के पीड़ित विद्यार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ परीक्षा देने जा रहा था।

तभी कार में सवार करीब छह विद्यार्थियों ने अचानक उनसे मारपीट की। इसमें एक छात्र का सिर फूट गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी फैकल्टी को दी। कुछ देर बाद करीब 20 की संख्या में छात्र परिसर में आए और फिर मारपीट करने लगे। इस कारण विवि प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी।

पीड़ित छात्र शिकायत दर्ज कराने थाने भी पहुंचे। मारपीट करने के आरोपित भी थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों गुटों के विद्यार्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है। पीड़ित विद्यार्थियों ने बताया कि दो दिन पहले भी भेल ग्रुप के कुछ विद्यार्थियों ने कनिष्ठों के साथ रैगिंग की थी।

विवि प्रबंधन के पास शिकायत करने के बाद भी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि इस साल करीब छह से सात मामले मारपीट और रैगिंग के आए हैं। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। विद्यार्थियों ने यूजीसी रैगिंग केमटी में भी शिकायत की है। अब एंटी रैगिंग कमेटी भी जांच करेगी। वहीं, प्राक्टोरियल बोर्ड मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।

दो गुटों के विद्यार्थियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। प्राक्टोरियल बोर्ड मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगा। मामला रैगिंग का है या नहीं, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।

विनय थापर, प्रभारी निदेशक, आरजीपीवी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.