रेलवे ने रद की गईं 14 ट्रेनों को किया बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत

ग्वालियर (नप्र)। मथुरा रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के यार्ड री-माडलिंग और नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रद की गईं 14 ट्रेनों को रेलवे ने बहाल करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आगामी एक जनवरी से बहाल कर दी जाएंगी और अलग-अलग दिनों में इनका संचालन किया जाएगा। वहीं रद की गईं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और अन्य ट्रेनों पर आया भार भी कम होगा। वर्तमान में ज्यादातर ट्रेनें रद होने के कारण यात्रियों को दिल्ली-भोपाल रूट पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 12441 बिलासपुर-नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को एक जनवरी से पांच फरवरी तक, ट्रेन क्रमांक 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी दो जनवरी से, ट्रेन क्रमांक 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 जनवरी से छह फरवरी तक, ट्रेन क्रमांक 12448 निजामुद्दीन-मानिकपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 जनवरी से पांच फरवरी तक, ट्रेन क्रमांक 12779 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 20 जनवरी से तीन फरवरी तक, ट्रेन क्रमांक 12780 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम गोवा एक्सप्रेस 22 जनवरी से पांच फरवरी तक, ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 10 जनवरी, 12 जनवरी, 17 जनवरी, 19 जनवरी, 24 जनवरी, 26 जनवरी, 31 जनवरी तथा 2 फरवरी को नियमित समयानुसार संचालित की जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 13 जनवरी, 15 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी, 29 जनवरी तथा तीन एवं पांच फरवरी को संचालित की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

25 जनवरी से पांच फरवरी तक ट्रेन क्रमांक 12189-12190 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस अब झांसी के बजाय मानिकपुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी कानपुर, टूंडला और गाजियाबाद होते हुए चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12823-12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22 जनवरी से चार फरवरी के बीच आगरा से मथुरा के बजाय मितावली, गाजियाबाद होते हुए निजामुद्दीन तक जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.