दोनों डिप्टी सीएम समेत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
भोपाल। मध्य प्रदेश में नए सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद अब सभी को बेसब्री से इंतजार है। आज 22 दिसंबर को पड़ोसी राज्य में नेताओं के विभाग बांट दिए गए है। आज छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार है जिसके बाद मध्य प्रदेश में भी जल्द विस्तार की उम्मीद है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली प्रवास पर है। उनके दिल्ली जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मप्र के विकास एवं प्रगति के संबंध में चर्चा की। सीएम का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। शीर्ष आलाकमान मोहन कैबिनेट की लिस्ट पर मुहर लगा सकता है। अमित शाह से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासकार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
उधर मप्र में बीजेपी की सरकार बने 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन बीजेपी अब तक मंत्रीमंडल पर एक राय नहीं बना पाई है। यही वजह है कि एमपी में कांग्रेस को भी बीजेपी को घेरने का मौका मिल रहा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने मंत्री मंडल में हो रही देरी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की आपसी खींचतान को जिम्मेदार बताया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.