केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण राज्य के चार जिलों में 31 लोगों की जान चली गई। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को 900 करोड़ रुपये की राशि दो किश्तों में जारी कर दी है जिसका इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष में किया जाएगा।
वहीं मौसम विभाग के अनुसाल आज दिल्ली में भी बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। बता दें गुरुवार को दिल्ली में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। अगर बारिश होती है तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
बता दें कि दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाको, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी ठंड लगातार बढ़ रही है। वहीं कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे निचले इलाकों में शीतलहर कहर बरपा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.