ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, आफत की बारिश से मचा कोहराम, कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

विशाखापत्तनम। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। खासकर देश के दक्षिण राज्य में स्थिति बीते कई दिनों से बदतर हो गई है। चारों ओर पानी का ही सैलाब नजर आता है। हर तरह जलभराव होने के कारण लोगों और गाड़ियों का आना-जाना मुहाल हो गया है।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों के स्कूल कॉलेज दफ्तर आदि को बंद करने का आदेश दिया है। तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड में श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बारिश के कारण तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड के बीच ट्रैक लटक गया है और पानी बह रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव हो गया है। विरुधुनगर जिले के जिलाधिकारी ने 18 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। लगातार बारिश के कारण सेल्वी नगर, सिंधुपुनदुरई के आवासीय क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गईं।

वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन सर्दी का सितम और भारी पड़ने वाला है, पारा और लुढ़कने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में भारी बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.