श्योपुर। दो नर चीता अग्नी और आयु को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया। कूनो उत्सव के अवसर दो नर चीता अग्नि और वायु को रविवार की दोपहर पारोंद क्षेत्र में सफलता पूर्वक रिलीज कर दिया गया है। दोनों को चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद छोड़ा गया। अहेरा गेट से कूनो घूमने आने वाले पर्यटक इन चीतों को दीदार कर सकेंगे।
चीता सफारी
कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीता सफारी की शुरुआत होने वाली है। यहां पर पर्यटकों के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर देश की पहली चीता सफारी विकसित की जाएगी। प्रस्ताव को सेंट्रल जू अथारिटी आफ इंडिया से स्वीकृति मिल गई है। लगभग 50 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।
कूनो फारेस्ट फेस्टिवल
कूनो को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। अत्य़ाधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे। साथ ही यहां आयोजित होने वाली हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.