इंदौर। अर्जेंटीना सरकार द्वारा निर्यात पंजीकरण फिर से खोलने की रिपोर्ट पर सोयाबीन तेल वायदा बिकवाली का प्रेशर रहने से गिरावट दर्ज की गई। सीबीओटी सोया तेल में भी कमजोरी के बावजूद अर्जेंटीना सोया तेल की कीमतें लगभग स्थिर है। वहीं, भारतीय बाजारों में विदेशी बाजारों की मंदी का प्रभाव और उपभोक्ता ग्राहकी सुस्त होने के कारण इंदौर में सोया तेल घटकर 895-900, पाम तेल 880 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पाम तेल का अंतर सोया तेल के साथ घटकर 20 डालर प्रति टन का रह गया है। भारतीय बाजारों में भी सोया तेल के साथ कम अंतर होने से पाम तेल की डिमांड सोया तेल पर शिफ्ट हो रही है। दूसरी ओर मजबूत निर्यातकों की मांग और कमजोर डालर के चलते सीबीओटी सोयाबीन में कल रात बढ़त दर्ज की गई थी। यूएसडीए रिपोर्ट में चार लाख टन सोयाबीन बिक्री की सूचना दी है।
अमेरिकी सोयाबीन का सप्ताहिक निर्यात 23 प्रतिशत घटकर 10.84 लाख टन रह गया है। ब्राजील में इस सप्ताह शुष्क गर्म मौसम के बाद अगले सप्ताह के अंत में बारिश होने का अनुमान है। देश में सोयाबीन की आवक तीन लाख 80 हजार बोरी की रही। इसमें से मध्य प्रदेश में एक लाख 70 हजार बोरी की दर्ज की गई। छावनी मंडी सोयाबीन 4900, सरसों निमाड़ी 6400-6600, राइडा 5100 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1625-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1650, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 895-900, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 840-845, इंदौर पाम 880, मुंबई सोया रिफाइंड 905, सोया डीगम 817, मुंबई पाम तेल 822, राजकोट तेलिया 2580, गुजरात लूज 1625, कपास्या तेल इंदौर 845 रुपये ।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – अवी एग्रो उज्जैन 4900, बंसल मंडीदीप 4925, बैतूल आइल 5025, धानुका सोया 4975, धीरेंद्र सोया नीमच 4975, दिव्य ज्योति 4875, गुजरात अंबुजा 4825, हरिओम रिफाइनरी 4975, केएन एग्री इटारसी 4881, खंडवा आइल 4925, लिविंग फूड शुजालपुर 4925, एमएस साल्वेक्स नीमच 4950, नीमच प्रोटीन 4950, प्रकाश 4970, रामा फास्फेट धरमपुरी 4850, आरएच साल्वेक्स सिवनी 5050, श्रीमहेश आइल रिफाइनरी शिप्रा 4850, सोनिक बायोकेम मंडीदीप 4900, स्नेहिल सोया देवास 4920, अंबिका कालापीपल 4900 रुपये प्रति क्विंटल।
नई कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2850 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.