भोपाल। सौम्या तिवारी के शानदार दोहरे प्रदर्शन की मदद से मप्र ने गोवा को बीसीसीआई महिला 23 टूर्नामेंट में 56 रनों से पराजित किया। भोपाल की रहने वाली सौम्या की कप्तानी में मप्र ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
वीसीए ग्राउंड सिविल लाइन नागपुर में खेले गए तीसरे मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। कनिष्क ठाकुर 9 रन और आयुशी शुक्ला 7 रन के जल्दी आउट होने के बाद मैदान पर मप्र की कप्तान सौम्या तिवारी नाबाद 45 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके जमाए। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने 100 रन की शतकीय पारी खेली, अनुष्का ने अपनी पारी में 65 खेली। अनुष्का और सौम्या के बीच 136 रन की नाबाद पाटनरशिप हुई।
जवाब में गोवा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी। इसमें इबतिशम शेख ने 34,
पुरबिया बेडेकर ने l9 रन का योगदान दिया। सौम्या ने बल्ले के बाद गेद से कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट लिए। क्रांति गौड़ व वैष्णवी शर्मा ने दो दो तथा धानी बूचड़े, सच्ची उपाध्याय ने एक एक लिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.