इंदौर में कांग्रेस नेता मल्हार ने प्रोपर्टी ब्रोकर को फोन लगाकर बुलाया और चाकू मारे

इंदौर। चुनावी रंजीश में मंगलवार रात कांग्रेस नेता ने भाजपा समर्थक प्रोपर्टी ब्रोकर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और फरार हो गए। पुलिस ने नेता के दो भाईयों सहित पांच आरोपितों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिशें दे रही है।

घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित पालदा नाका (हनुमान मंदिर के पास) की है। हमला अरविंद उर्फ सोनू पुत्र विनोद खिल्लारी पर हुआ है। पुलिस ने सोनू की 15 वर्षीय बेटी नंदनी की शिकायत पर आरोपित दिनेश मल्हार, उमेश मल्हार, मनोज मल्हार, सतीश शिंदे (कुम्हार भट्टी), अंकित नामदेव (पालदा) पर एफआइआर दर्ज की है। घटना मंगलवार रात 11 बजे के करीब की है।

सोनू प्रोपर्टी का व्यवसाय करते हैं और भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थक है। दिनेश मल्हार ने रात में काल कर घर के बाहर बुलाया और चाकू से हमला कर दिया। सोनू की मौसी उर्मिला बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। भाई कपिल के मुताबिक दिनेश पराजित विधायक जीतू पटवारी का समर्थक है। उसने पटवारी के समर्थन में प्रचार किया था।

खिल्लारी ने मधु वर्मा के समर्थन में वोट मांगे थे। मल्हार के वार्ड (75) से कांग्रेस को 3500 वोट की हार मिली। इसके बाद मल्हार रंजीश रखने लगा। उसने रात में इसी बात पर विवाद किया। भाजपा की टेबल लगाने की रंजीश भी पाले हुए था। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर देर रात भाजपा विधायक मधु वर्मा और भजपा नेता बलराम वर्मा सहित अन्य नेता भी अस्पताल पहुंच गए थे।

रात में ही आपराधिक रिकार्ड निकाले

मल्हार के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरन दर्ज है। रात में ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने के लिए विभिन्न थानों से आपराधिक मामलों की जानकारी जुटा ली।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.