सिवनी। बीज प्रमाणीकारण अधिकारी को जबलपुर लोकायुक्त दल ने बीज व्यापारी से 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई बीज निगम कार्यालय में मंगलवार की दोपहर की गई। अधिकारी के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर मुचलके पर छोड़ दिया है।
यह है मामला
पिंडरई भोमा के बीज व्यापारी व तान्या समिति के अध्यक्ष शिवनाथ पुत्र रामकरण चंद्रवंशी ने बताया है कि गेहूं के एक हजार क्विंटल बीज के प्रमाणीकरण और टैग जारी करने के लिए बीज निगम कार्यालय में पदस्थ बीज प्रमाणीकरण अधिकारी (सीड इंस्पेक्टर) ने प्रति क्विंटल 30 हजार रुपये की दर से घूस मांगी थी। इस पर व्यापारी ने कुल 20 हजार रुपये देने की बात कही। इस दौरान अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर व्यापारी ने सात नवंबर काे जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दी थी।
जांच के बाद पकड़ा
कार्रवाई करने सिवनी पहुंचे लोकायुक्त दल के प्रभारी स्वप्निल दास ने बताया है कि व्यापारी की शिकायत पर रिकार्डिंग कराई गई। साथ ही तथ्य जुटाए गए। इसके बाद बीज प्रमाणीकरण अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने की याेजना बनाई गई। योजना के तहत मंगलवार 12 दिसंबर के दिन व्यापारी को घूस के 20 हजार रु देने बीज निगम कार्यालय भेजा गया। जैसे ही व्यापारी शिवनाथ चंद्रवंशी अधिकारी को घूस के रुपये दिए लोकायुक्त दल से दबोच लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.