कांग्रेस ने खुदरा मुद्रास्फीति में एक बार फिर तेजी आने को लेकर आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले साढ़े नौ वर्षों में जनता को ‘महंगाई की गारंटी’ मिली है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि महंगाई को नियंत्रित करने में सरकार की विफलता को छिपाने के लिए तरह-तरह के मुद्दे उछाले जा रहे हैं।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा मुद्रास्फीति में एक बार फिर तेजी आई है। सब्जी, अनाज समेत खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गयी। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी की गारंटी है महंगाई की गारंटी! भाजपा आजकल प्रधानमंत्री की गारंटी की बात कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.