इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों से ढाई लाख रुपये लूटे

इंदौर। पुलिस गश्त और नाकाबंदी के बाद भी बदमाशों ने युवकों को लूट लिया। निजी कंपनी में काम करने वाले दो युवकों से बदमाश चाकू की नोंक पर ढाई लाख रुपये नगद छीनकर ले गए। बाणगंगा पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई है।

टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक घटना विशाल पुत्र दिलीपसिंह चंद्रावत निवासी स्कीम-74 विजयनगर के साथ हुई है। विशाल ने पुलिस को बताया वह पिरामिड फिन सर्व प्राइवेट लिमटेड कंपनी में सेल्स आफिसर के पद पर कार्य करता है। घटना 6 दिसंबर की रात की बताई गई है।

विशाल के मुताबिक वह साथी महिपाल सिंह देवड़ा के साथ बाइक (एमपी 13ईजेड 5964) से लौट रहा था। वह अन्नू निवासी पालिया के रात करीब 9 बजे कैश लेकर आ रहा था। उसका साथी महिपाल भी बाइक (एमपी 14एनई 3686) से आ रहा था। पालिया रोड़ पर अचानक दो बाइक पर चार बदमाश आए और इंदौर रोड़ के बारे में पूछने लगे। चारों ने नकाब बांध रखा था।

बाइक की चाबी भी ले गए

आरोपितों ने विशाल को रोक लिया और चाकू अड़ाकर काले रंग का बैग और फोन छीन लिया। बैग में 1 लाख 15 हजार रुपये कैश रखे थे। आरोपितों ने महिपाल को भी रोका जिसमें कंपनी के 1 लाख 17 हजार रुपये रखे थे। आरोपितों ने बाइक की चाबी छीन ली और फरार हो गए। दोनों बाइक में धक्का लगाते हुए आए और अलवासा स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को घटना बताई।

बाद में मैनेजर शुभम गौतम को बुला कर थाना में शिकायत की। पुलिस ने घटना की तस्दीक की लेकिन कुछ बातें विरोधाभासी नजर आई। मामले में साक्ष्य मिलने के बाद सोमवार रात अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। टीआइ के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.