भोपाल। 10 दिसंबर से कामायनी एक्सप्रेस की सेवा का विस्तार बलिया स्टेशन तक कर दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिएगाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस की सेवा का विस्तार बलिया स्टेशन तक किया जा रहा है। विस्तार के पश्चात गाड़ी बनारस स्टेशन के स्थान पर वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलते हुए 19.45 बजे वाराणसी पहुँच कर, 19.55 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर, 20.45 बजे औड़ीहार पहुँच कर, 20.50 बजे औड़ीहार से प्रस्थान कर, 21.25 बजे गाजीपुर सिटी पहुँच कर, 21.30 बजे गाजीपुर सिटी से प्रस्थान कर, 22.35 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी
बरखेड़ा-बुदनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन पर ट्रायल शनिवार को
भोपाल।भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा-बुदनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन पर शनिवार से लगातार रेलवे द्वारा तीव्र गति से स्पीड ट्रायल किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन पर अधिकारियों द्वारा पहले पूरी लाइन की जांच कर इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा पूरी स्पीड के साथ चलाया जाएगा। इसके बाद इंजन की स्पीड के आधार पर इस लाइन से गुजरने वाली ट्रेनो की गति निश्चित की जाएगी। इसके बाद नियमित रेल यातायात शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रबंधन ने लोगों के लिए सुरक्षात्मक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रेलवे भूमि के भीतर, खुले हुए समपार फाटक के अलावा, अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना इंडियन रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत गैर कानूनी है, जिसमें छह माह की जेल अथवा रूपये 1000 अथवा दोनों दंडों का प्रविधान है। सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि फाटक से पार करते समय भी सभी नियमों का पालन करें। ऐसा तभी करें जब पार करना सुरक्षित हो और दोनों दिशाओं से ट्रेन नहीं आ रही हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.